तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand) की इंटनेट पर मौजूद तस्वीरें गलत और फर्जी
तेलिया कंद की इंटनेट पर मौजूद तस्वीरें गलत और फर्जी हिमाचल के एक जैव-विविधता प्रेमी लिखते हैं कि इंटरनेट पर उपलब्ध नकली तेलिया कंद की तस्वीरें दिखाकर आम लोगों को लूटने का व्यापार जोरो पर है जबकि यह नग्न सत्य है कि इंटरनेट पर असली तेलिया कंद की तस्वीर अभी तक उपलब्ध नही है. इस खुली ठगी से बचना चाहिए।