Consultation in Corona Period-2
Consultation in Corona Period-2 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "सर, बहुत जरूरी काम था इसलिए मैंने आपको इस समय फोन किया है. हम लोग महाराष्ट्र से बिहार लौट रहे हैं पैदल और हमारे 10 साल के बच्चे को मिर्गी की बीमारी है। जब से हम लोग वहां से निकले हैं बच्चे को बार बार मिर्गी के दौरे आ रहे हैं और उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. आप क्या कोई दवा बता सकते हैं?" उधर से आ रही आवाज में इतना अधिक दर्द था कि आधी नींद में होने के बावजूद मैं क्रोध नहीं कर पाया और न ही यह कह पाया कि आप अपॉइंटमेंट लेकर और फीस जमा करके बात करें. मैंने बस इतना ही कहा कि मैं डॉक्टर नहीं हूं. आप किसी डॉक्टर से संपर्क करें. वही आपको दवा दे सकते हैं उधर से आवाज आई कि अभी लॉकडाउन लगा हुआ है और हम लोग बीच रास्ते में हैं. पूरा शहर बंद है. एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. मुझे पता है कि आप डॉक्टर नहीं है पर आप कुछ तो बता सकते हैं. मैंने उनकी लोकेशन पूछी और अपने महाराष्ट्र के संपर्कों के माध्यम से उनकी मदद करनी चाहिए पर इसमें असफल रहा। बच्चे की हालत के बारे में विस्तार से जानकारी ली तो इस बात का आभास हुआ कि उसे जल्द से...