Posts

Showing posts from April, 2014

तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand) पर नि: शुल्क परामर्श

तेलिया कंद  पर आ रहे   अनगिनत संदेशों को देखते हुए फोन पर नि: शुल्क परामर्श की व्यवस्था की गयी है. किसी भी शुक्रवार को रात ८ से ९ के बीच आप इस नंबर  +91-771-4218128  पर सम्पर्क कर सकते हैं. पूरी तैयारी से फोन करे ताकि कतार में खड़े दूसरे लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकें।   सशुल्क परामर्श के लिए आप  pankajoudhia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.   

Hypoxic brain injury and Telia Kand

तेलिया कंद के विषय में प्राप्त हुआ एक ताजा सन्देश यहाँ प्रस्तुत है. मैंने उन्हें फोन पर निशुल्क परामर्श की सलाह दी थी. पर अभी तक उन्होंने संपर्क नही किया है. आप संदेश पढ़ें      Respected Mr Oudhia,  My name is Dr *** currently practicing as an Allopathic doctor in Cardiology. As per our recent discussion I am sending you the details of my father who is in coma since last one month. My dad Mr ***** age-67 underwent CABG (coronary artery bypass grafting) on 14th of March . Two days post operatively he had a cardiac arrest due to the complication of graft failure. As a result of this he suffered severe Hypoxic Ischaemic brain injury & since then he is in coma. His MRI results show diffuse cortical involvement & according to the treating doctors he will never be able to recover & would remain in a vegetative state. We have been trying alternative therapies like Homeopathy, Acupressure & Ayurveda treatments with no effect so far. I have heard about herb plant TELIA-K

तेलिया कंद से स्वर्ण निर्माण !!!!!!!!!

कल ही उत्तर भारत से तेलिया कंद   का एक सेम्पल प्राप्त हुआ. साथ में विस्तार से उसके पारम्परिक औषधीय गुणों के बारे में जानकारी भी प्राप्त हुयी। उपहार भेजने वाले महानुभाव लिखते हैं कि वे तेलिया कंद  के प्रयोग से सोना बनाना चाहते हैं और इस पर शोध कर रहे हैं. हस्तिकर्ण पलाश से प्राचीन काल में सोना बनाये जाने की विधि पर मेरा लेख देखकर उन्होंने तेलिया कंद  से स्वर्ण निर्माण का पूरा लेखा-जोखा भेज दिया है. समय मिला तो इस वर्ष के अंत में इसे आजमाने की योजना है.       #Teliakand