55000 रूपये में चार सौ ग्राम तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand) और वो भी नकली
55000 रूपये में चार सौ ग्राम तेलिया कंद और वो भी नकली छत्तीसगढ़ के एक मित्र जामनगर (गुजरात) के एक ऐसे तथाकथित वनस्पति विशेषज्ञ के बारे में बताते हैं जो कि तेलिया कंद के नाम पर आमतौर पर आसानी से मिल जाने वाले कंद को 55000 रुपये में चार सौ ग्राम कंद के हिसाब से बेच रहा है. इन मित्र ने उसकी अच्छी खबर ली. यदि आपको भी इस व्यक्ति ने चूना लगाया हो तो अपने अनुभव शेयर करें ताकि दूसरे लोग ठगी से बच सके.