कितने में मिलेगा तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand)?
कितने में मिलेगा तेलिया कंद ? ऐसे अनगिनत प्रश्न मुझसे पूछे जाते हैं ईमेल, फोन और दूसरे माध्यमो से. बिना किसी कीमत के यदि आप किसी जटिल रोग की चिकित्सा के लिए इसका प्रयोग करना चाहते हैं. हाँ यदि आप इसे मुझसे मुफ्त में लेकर किसी व्यापारी या ताँत्रिक को लाखों में बेचना चाहते हैं तो मैं मदद नही कर सकता - मेरा उत्तर होता है. बेहतर है कि आप फोन पर समय लेकर बात करें और संतुष्ट करें कि आपको सही मायनो में इसकी आवश्यक्ता है. आपको जितनी मात्रा में तेलिया कंद चाहिए मिल जायेगा।
Comments
Post a Comment