स्तन कैंसर में गहन शोधन के बाद ही कारगर होता है तेलिया कंद

इंटरनेट पर तेलिया कंद के बारे में मेरे शोध आलेखों को पढ़कर नेपाल के एक वयोवृद्ध पारंपरिक चिकित्सक पिछले दिनों मुझसे मिलने आए और उनसे तेलियाकंद के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई.

उन्होंने मुझे बताया कि स्तन कैंसर की चिकित्सा में तेलियाकंद का प्रयोग काफी कारगर है.

उन्होंने दावा किया कि रोग की अंतिम अवस्था में जब  किसी भी तरह की दवा काम नहीं करती है ऐसे में तेलियाकंद अन्य जड़ी बूटियों के साथ मिलकर रोगियों को बहुत आराम पहुंचाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि तेलियाकंद का सीधा प्रयोग स्तन कैंसर के रोगियों को कष्ट पहुंचा सकता है।

उन्होंने मुझे छह महीने की लंबी शोधन विधि के बारे में बताया जिसके बाद ही तेलियाकंद स्तन कैंसर की चिकित्सा में कारगर साबित हो सकता है।

मैं इस बारे में जल्दी ही विस्तार से एक लेख लिखूंगा जिसमें इस लंबी-चौड़ी विधि के बारे में सारी जानकारियां उपलब्ध कराऊंगा ताकि तेलिया कंद से कैंसर की चिकित्सा करने वाले देश भर के पारंपरिक चिकित्सकों को यह अनूठी जानकारी प्राप्त हो सके.

Comments

Popular posts from this blog

कितने में मिलेगा तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand)?

Pankaj Oudhia on cancer drug interactions 5141