तेलिया कंद से स्वर्ण निर्माण !!!!!!!!!

कल ही उत्तर भारत से तेलिया कंद  का एक सेम्पल प्राप्त हुआ. साथ में विस्तार से उसके पारम्परिक औषधीय गुणों के बारे में जानकारी भी प्राप्त हुयी। उपहार भेजने वाले महानुभाव लिखते हैं कि वे तेलिया कंद के प्रयोग से सोना बनाना चाहते हैं और इस पर शोध कर रहे हैं. हस्तिकर्ण पलाश से प्राचीन काल में सोना बनाये जाने की विधि पर मेरा लेख देखकर उन्होंने तेलिया कंद से स्वर्ण निर्माण का पूरा लेखा-जोखा भेज दिया है. समय मिला तो इस वर्ष के अंत में इसे आजमाने की योजना है.    #Teliakand

Comments

Popular posts from this blog

कितने में मिलेगा तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand)?