तेलिया कन्द के ठगों से बच गए लाखों रुपये, घन्यवाद गूगल
पिछले तीन महीनों में मुझसे हजारों ऐसे लोगों ने सम्पर्क किया जिनके परिजन कैंसर से प्रभावित थे और तेलिया कन्द खरीदना चाहते थे। उन्हें तेलिया कन्द के बदले दूसरे कन्द के लिए चालीस हजार से लेकर दो लाख रुपए तक मांगे जा रहे थे। गूगल के माध्यम से वे मुझ तक पहुंचे और जब उन्हें असलियत बताई गई तो उन्होंने ऐसे ठगों से तौबा कर ली। इससे उनकी मेहनत की कमाई के लाखों रुपये बच गए। शुक्रिया गूगल।
Comments
Post a Comment