तेलिया कन्द के ठग भोपाल में भी
पिछले दिनों भोपाल के ठग से मेरी फोन पर बात हुई। इस ठग ने पिछले कुछ महीनों से तेलिया कन्द के नाम लोगों को दूसरे जंगली कन्द बेचने का गोरख धंधा चलाया है। फोन पर कुछ मिनट बात करने पर उसकी पोल खुल गयी और उसने दावा किया कि वह एक स्थानीय अखबार में काम करता है। जब इस धौंस का असर नही हुआ तो उसने माफी मांगनी शुरू की। यदि आप भोपाल से तेलिया कन्द खरीद रहें हैं तो ऐसे ठगों से बचें।
Comments
Post a Comment