Speaking Telia Kand
हाल ही में एक तन्त्र विद्या में माहिर व्यक्ति ने मुलाक़ात के लिए समय माँगा। वे ऐसे तेलिया कंद की तलाश में थे जो बोल सकता हो. वैसे तो दूसरे सन्दर्भ में देखा जाए तो अपने रंग-रूप, स्वाद, गंध आदि की सहायता से सभी वनस्पतियाँ बता देती हैं कि वे किस रोग में उपयोगी हैं पर जिस तरह के "बोलने" की बात तांत्रिक महोदय कर रहे थे वह दिलचस्प था. वे अतिरिक्त समय लेकर घंटो तेलिया कंद महिमा पर चर्चा करते रहे.