Posts

Showing posts from October, 2013

Speaking Telia Kand

हाल ही में एक तन्त्र विद्या में माहिर व्यक्ति ने मुलाक़ात के लिए समय माँगा। वे ऐसे तेलिया कंद की तलाश में थे जो बोल सकता हो. वैसे तो दूसरे  सन्दर्भ में देखा जाए तो अपने रंग-रूप, स्वाद, गंध आदि की सहायता से सभी वनस्पतियाँ बता देती हैं कि वे किस रोग में उपयोगी हैं पर जिस तरह के "बोलने" की बात तांत्रिक महोदय कर रहे थे वह  दिलचस्प था. वे अतिरिक्त समय लेकर घंटो तेलिया कंद महिमा पर चर्चा करते रहे. 

Telia Kand in Red, Yellow, Blue and White Cloth Bags

पिछले कुछ वर्षों में बहुत  से ऐसे लोगों ने मुझसे मुलाक़ात की जो कि तेलिया कंद को कपडे में लपेटे हुए थे. वैसे तो मैंने इस कंद को लाल, पीला, नीला और सफ़ेद कपड़ों में बंद देखा पर लाल रंग का प्रयोग ज्यादातर लोग कर रहे थे. कपड़ों में लिपटे कंद किसी सिद्ध बाबा द्वारा  दिए गये हैं-ऐसा बताया गया. उनका दावा था कि  श्री वृद्धि प्रयोग के लिए तेलिया कांड को लाल रंग के कपडे में लपेटा जाता है. वे मेरे पास सफेद फूलों वाले कंटकारी के लिए आये थे जिसका प्रयोग वे तेलिया कंद के प्रभाव को बढाने के लिए  करना चाहते थे.             

Telia Kand: You can join yearly Surveys in Indian Forests

हर वर्ष तेलिया कंद  की तलाश में नये स्थानों का सर्वेक्षण करना मेरी रूचि है. पिछले कई वर्षों से सतपुडा और मैकल  की पर्वत श्रेणियों में जाना हो रहा है. ऐसे सर्वेक्षणों में जानकार  पारम्परिक चिकित्सक साथ होते हैं.सारा खर्च मुझे ही वहन करना होता है. यह जरूरी नही होता है कि तेलिया कंद मिल ही जाएगा। कई बार खाली हाथ लौटना होता है पर जंगल की यात्रा में कुछ न कुछ मिल ही जाता है. यदि आप ऐसी यात्राओं में सहयात्री बनना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. हम शाकाहारी हैं और किसी भी प्रकार के नशे की अनुमति यात्रा के दौरान नही होती है.यदि आप जंगल की विषम परिस्थितियों से परिचित नही है तो कृपया ये जोखिम न उठायें।        Related Video <iframe width="420" height="315" src="//www.youtube.com/embed/hufzeDvCAGQ" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>  

Telia Kand: Never Ending Fake Emails

हर सप्ताह ऐसे दसों इमेल आते हैं जो तेलिया कंद के बाजार मूल्य और उसे थोक में खरीदने के लिए मुझसे मिलना चाहते हैं. इन ईमेलों में नाम-पते पूरी तरह से नही लिखे जाते हैं और अक्सर एक ही व्यक्ति अलग-अलग नामो से संपर्क करते हैं. ऐसे ईमेलों को रद्दी की टोकरी में डालने के सिवा और कोई रास्ता नही बचता है. तेलिया कंद के बारे में पूरी जानकारी के लिए इमेल भेजने का उद्देश्य, अपना नाम और पता और हो सके पैन नम्बर जरुर लिखे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जानकारी सही व्यक्ति के पास पहुँच रही हैं.                

Telia Kand: Genuine or Fake - Your samples

पिछले वर्ष जांच के लिए देश भर से तेलिया कंद के २०० से अधिक नमूने आये. उनमे से केवल कुछ ही सही पाए गए. इस वर्ष भी नमूनों के आने का क्रम जारी है. मुझे लगता है कि डाक से नमूने भेजने के स्थान पर लोग स्वयम तेलिया कंद के नमूने लेकर आयें तो ज्यादा अच्छा होगा। नमूने के सही न होने पर भी उन्हें सही तेलिया कंद की जानकारी हो जायेगी और उस कंद के उपयोगों की भी जानकारी हो जायेगी जिसे लेकर वे आये हैं.       

Telia Kand and Snake Skin (Kenchuli)

अमरकंटक से पधारे एक योग गुरु ने मुझसे मुलाक़ात की और बताया कि वे सांप की ऐसी केंचुली का संग्रह कर रहे हैं जो उन स्थानों में मिलती है जहां तेलिया कंद अपने आप उगता है. उन्होंने इसके दिव्य औषधीय उपयोगों के बारे में बताया और मेरे अनुभव पूछे। मैंने उन्हें तेलिया कंद के जानकार पारम्परिक चिकित्सकों के पते दिए ताकि वे उनसे सीधे ही बात कर सकें।     Related Videos <iframe width="420" height="315" src="//www.youtube.com/embed/jhqAa4icvDs" frameborder="0" allowfullscreen></iframe> <iframe width="560" height="315" src="//www.youtube.com/embed/TIXykVNUAUI" frameborder="0" allowfullscreen></iframe> <iframe width="560" height="315" src="//www.youtube.com/embed/dVTLcmN4WMI" frameborder="0" allowfullscreen></iframe> <iframe width="560" height="315" src="//www.youtube.com/embed/BtNDzIbnwNw" frameborder=...

Telia Kand in Parad Prayog (Experimentation with Mercury)

हरिद्वार से एक योगी पधारे और उन्होंने तेलिया कंद पर चर्चा के लिए समय लिया। उन्होंने बताया कि वे तेलिया कंद की सहायता से पारा (पारद) के कुछ अनोखे प्रयोग कर रहे हैं और ये प्रयोग अपनी चरम अवस्था में है. इस विषय में मेरे विचार जानने के बाद उन्होंने हस्ति कर्ण पलाश और सफ़ेद पलाश के बारे में भी जानकारी माँगी। उन्होंने बताया कि तेलिया कंद के साथ ये वनस्पतियाँ भी जरूरी हैं मर्करी के उनके प्रयोग के लिए.           

Sanjeevani and Telia Kand in Skin diseases

पुणे के शोधार्थी बताते हैं कि उन्होंने प्रयोगशाला जीवों पर संजीवनी और तेलिया कंद के प्रभावों का अध्ययन किया है और त्वचा रोगों के लिए इस मिश्रण को उपयोगी पाया है. वे दो वर्ष पहले मुझसे उपचारित तेलिया कंद लेकर गये थे. अभी वे अगले दस वर्षों तक अपने इसे प्रयोग को जारी रखना चाहते हैं ताकि ठोस निष्कर्ष तक पहुँच सके. अगले वर्ष उन्हें एक बार फिर इस कंद की जरूरत पड़ेगी।      

Vomiting due to use of Raw Telia Kand

असम से पधारे एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने तेलिया कंद पर चर्चा के लिए समय माँगा। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वे मिर्गी के लिए जिन औषधीय वनस्पतियों का प्रयोग करते हैं उनमे तेलिया कंद की  भूमिका होती है पर बहुत से रोगी इसे खाते ही उलटी करने लगते हैं. विस्तार से उनसे उपचार विधि जानने के बाद मैंने उन्हें तेलिया कंद को उचित शोधन के बाद प्रयोग करने की सलाह दी. कुछ महीनों बाद उनका सन्देश आया कि अब सब कुछ ठीक है.             

Fake Telia Kand in 1 Million Rs.

मुम्बई से पधारे एक उद्योगपति की शिकायत थी कि जैसे दावे किये जाते हैं वैसे चमत्कारिक प्रभाव उन्हें तेलिया कंद से नही मिल रहे हैं. उन्होंने किसी स्वामी जी से तेलिया कंद खरीदा था पूरे दस लाख रुपयों में. मैंने उनके तेलिया कंद की जांच की तो उसे जंगलों में आमतौर पर मिलने वाला कंद पाया। स्वामी जी ने उन्हें लाखों का चूना लगाया था. मेरी बात सुनकर वे बड़े निराश हुए. इतना ही बोले कि इतना पैसा व्यापार में लगाया   होता तो वैसे ही बहुत कमा लेता।         

Telia Kand: Possible Role in Sickle Cell Anemia Treatment

उड़ीसा से पधारे एक बड़े वैद्य समूह ने सिकल सेल एनीमिया के उपचार में तेलिया कंद की संभावित भूमिका पर चर्चा की. मैंने उन्हें राज्य के उन पारम्परिक चिकित्सकों से मिलवाया जो पीढीयों से तेलिया कंद का प्रयोग कर रहे हैं. लम्बी और सार्थक चर्चा के बाद कुछ औषधीय मिश्रणों पर बात थमी. यह फैसला हुआ कि वे वापस लौट कर इनका प्रयोग अपने रोगियों पर करेंगे और एक वर्ष बाद अपने अनुभव बाटेंगे।           

Telia Kand for Vitiligo

मालवा से पधारे एक सज्जन ने लम्बी बातचीत के दौरान बताया कि वे तेलिया कंद से वशीकरण करते हैं और  उनके ढेर सारे चेले हैं. मेरे पास वे तेलिया कंद की जांच कराने आये थे. मैंने देखा कि वे अपना दाहिना हाथ छुपा रहे हैं. पूछने पर बताया कि उन्हें सफ़ेद दाग की शिकायत है. मैंने उन्हें तेलिया कंद की सहायता से प्रमाणित उपचार बताये और उन्हें आश्वस्त किया कि अब दाग और नही फैलंगे। पुराने दाग भी धीरे -धीरे साफ़ हो जायेंगे।             

Telia Kand for Cancer Patient

पिछले वर्ष जुलाई में एक सज्जन ने मुलाक़ात का समय माँगा। जब वे मिलने आये तो वे बदहवास थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को कैंसर है और उनके धर्म गुरु ने तेलिया कंद लाने को कहा है. काफी भटकने के बाद वे मुझ तक पहुंचे। बिना किसी विलम्ब के एक रात की यात्रा करके हम पारम्परिक चिकित्सकों के पास पहुंचे। पारम्परिक चिकित्सकों ने तेलिया कंद की खोज में आधा दिन ले लिया। सज्जन इसके लिए मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार थे पर उनके बेटे की हालत के बारे सुनकर ना  पारम्परिक चिकित्सकों और ना ही मैंने उनसे किसी प्रकार का शुल्क लिया।            

Telia Kand for Psoriasis

पिछले दिनों महाराष्ट्र से पधारे एक वैद्यराज ने तेलिया कंद पर विस्तृत चर्चा के लिए दो घंटो का  समय माँगा। सारी औपचारिकताएं उन्होंने पूरी की तो उन्हें समय मिल गया. उन्होंने बताया कि सोरायसिस के लिए वे तेलिया कंद का प्रयोग कर रहे हैं पर रोग की बढी हुयी अवस्था में उन्हें तेलिया कंद से आशातीत परिणाम नही मिल रहे थे. मैंने उनका नुस्खा जांचा और पांच घटक वाले नुस्खे में से दो घटक हटा कर तीन नये घटक जोडे। कल ही उनका फोन आया कि अब तेलिया कंद का नुस्खा रोगियों को आराम पहुंचा रहा है.