Vomiting due to use of Raw Telia Kand
असम से पधारे एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने तेलिया कंद पर चर्चा के लिए समय माँगा। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वे मिर्गी के लिए जिन औषधीय वनस्पतियों का प्रयोग करते हैं उनमे तेलिया कंद की भूमिका होती है पर बहुत से रोगी इसे खाते ही उलटी करने लगते हैं. विस्तार से उनसे उपचार विधि जानने के बाद मैंने उन्हें तेलिया कंद को उचित शोधन के बाद प्रयोग करने की सलाह दी. कुछ महीनों बाद उनका सन्देश आया कि अब सब कुछ ठीक है.
Comments
Post a Comment