Telia Kand for Cancer Patient
पिछले वर्ष जुलाई में एक सज्जन ने मुलाक़ात का समय माँगा। जब वे मिलने आये तो वे बदहवास थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को कैंसर है और उनके धर्म गुरु ने तेलिया कंद लाने को कहा है. काफी भटकने के बाद वे मुझ तक पहुंचे। बिना किसी विलम्ब के एक रात की यात्रा करके हम पारम्परिक चिकित्सकों के पास पहुंचे। पारम्परिक चिकित्सकों ने तेलिया कंद की खोज में आधा दिन ले लिया। सज्जन इसके लिए मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार थे पर उनके बेटे की हालत के बारे सुनकर ना पारम्परिक चिकित्सकों और ना ही मैंने उनसे किसी प्रकार का शुल्क लिया।
Comments
Post a Comment