Telia Kand in Red, Yellow, Blue and White Cloth Bags
पिछले कुछ वर्षों में बहुत से ऐसे लोगों ने मुझसे मुलाक़ात की जो कि तेलिया कंद को कपडे में लपेटे हुए थे. वैसे तो मैंने इस कंद को लाल, पीला, नीला और सफ़ेद कपड़ों में बंद देखा पर लाल रंग का प्रयोग ज्यादातर लोग कर रहे थे. कपड़ों में लिपटे कंद किसी सिद्ध बाबा द्वारा दिए गये हैं-ऐसा बताया गया. उनका दावा था कि श्री वृद्धि प्रयोग के लिए तेलिया कांड को लाल रंग के कपडे में लपेटा जाता है. वे मेरे पास सफेद फूलों वाले कंटकारी के लिए आये थे जिसका प्रयोग वे तेलिया कंद के प्रभाव को बढाने के लिए करना चाहते थे.
Comments
Post a Comment