Telia Kand: Possible Role in Sickle Cell Anemia Treatment
उड़ीसा से पधारे एक बड़े वैद्य समूह ने सिकल सेल एनीमिया के उपचार में तेलिया कंद की संभावित भूमिका पर चर्चा की. मैंने उन्हें राज्य के उन पारम्परिक चिकित्सकों से मिलवाया जो पीढीयों से तेलिया कंद का प्रयोग कर रहे हैं. लम्बी और सार्थक चर्चा के बाद कुछ औषधीय मिश्रणों पर बात थमी. यह फैसला हुआ कि वे वापस लौट कर इनका प्रयोग अपने रोगियों पर करेंगे और एक वर्ष बाद अपने अनुभव बाटेंगे।
Comments
Post a Comment