Telia Kand: Genuine or Fake - Your samples

पिछले वर्ष जांच के लिए देश भर से तेलिया कंद के २०० से अधिक नमूने आये. उनमे से केवल कुछ ही सही पाए गए. इस वर्ष भी नमूनों के आने का क्रम जारी है. मुझे लगता है कि डाक से नमूने भेजने के स्थान पर लोग स्वयम तेलिया कंद के नमूने लेकर आयें तो ज्यादा अच्छा होगा। नमूने के सही न होने पर भी उन्हें सही तेलिया कंद की जानकारी हो जायेगी और उस कंद के उपयोगों की भी जानकारी हो जायेगी जिसे लेकर वे आये हैं.    

Comments

Popular posts from this blog

कितने में मिलेगा तेलिया कंद (Telia Kand or Teliya Kand)?