Telia Kand for Vitiligo
मालवा से पधारे एक सज्जन ने लम्बी बातचीत के दौरान बताया कि वे तेलिया कंद से वशीकरण करते हैं और उनके ढेर सारे चेले हैं. मेरे पास वे तेलिया कंद की जांच कराने आये थे. मैंने देखा कि वे अपना दाहिना हाथ छुपा रहे हैं. पूछने पर बताया कि उन्हें सफ़ेद दाग की शिकायत है. मैंने उन्हें तेलिया कंद की सहायता से प्रमाणित उपचार बताये और उन्हें आश्वस्त किया कि अब दाग और नही फैलंगे। पुराने दाग भी धीरे -धीरे साफ़ हो जायेंगे।
Comments
Post a Comment