Telia Kand for Psoriasis
पिछले दिनों महाराष्ट्र से पधारे एक वैद्यराज ने तेलिया कंद पर विस्तृत चर्चा के लिए दो घंटो का समय माँगा। सारी औपचारिकताएं उन्होंने पूरी की तो उन्हें समय मिल गया. उन्होंने बताया कि सोरायसिस के लिए वे तेलिया कंद का प्रयोग कर रहे हैं पर रोग की बढी हुयी अवस्था में उन्हें तेलिया कंद से आशातीत परिणाम नही मिल रहे थे. मैंने उनका नुस्खा जांचा और पांच घटक वाले नुस्खे में से दो घटक हटा कर तीन नये घटक जोडे। कल ही उनका फोन आया कि अब तेलिया कंद का नुस्खा रोगियों को आराम पहुंचा रहा है.
Comments
Post a Comment