Fake Telia Kand in 1 Million Rs.
मुम्बई से पधारे एक उद्योगपति की शिकायत थी कि जैसे दावे किये जाते हैं वैसे चमत्कारिक प्रभाव उन्हें तेलिया कंद से नही मिल रहे हैं. उन्होंने किसी स्वामी जी से तेलिया कंद खरीदा था पूरे दस लाख रुपयों में. मैंने उनके तेलिया कंद की जांच की तो उसे जंगलों में आमतौर पर मिलने वाला कंद पाया। स्वामी जी ने उन्हें लाखों का चूना लगाया था. मेरी बात सुनकर वे बड़े निराश हुए. इतना ही बोले कि इतना पैसा व्यापार में लगाया होता तो वैसे ही बहुत कमा लेता।
Comments
Post a Comment