Telia Kand: Never Ending Fake Emails
हर सप्ताह ऐसे दसों इमेल आते हैं जो तेलिया कंद के बाजार मूल्य और उसे थोक में खरीदने के लिए मुझसे मिलना चाहते हैं. इन ईमेलों में नाम-पते पूरी तरह से नही लिखे जाते हैं और अक्सर एक ही व्यक्ति अलग-अलग नामो से संपर्क करते हैं. ऐसे ईमेलों को रद्दी की टोकरी में डालने के सिवा और कोई रास्ता नही बचता है. तेलिया कंद के बारे में पूरी जानकारी के लिए इमेल भेजने का उद्देश्य, अपना नाम और पता और हो सके पैन नम्बर जरुर लिखे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जानकारी सही व्यक्ति के पास पहुँच रही हैं.
Comments
Post a Comment