Sanjeevani and Telia Kand in Skin diseases
पुणे के शोधार्थी बताते हैं कि उन्होंने प्रयोगशाला जीवों पर संजीवनी और तेलिया कंद के प्रभावों का अध्ययन किया है और त्वचा रोगों के लिए इस मिश्रण को उपयोगी पाया है. वे दो वर्ष पहले मुझसे उपचारित तेलिया कंद लेकर गये थे. अभी वे अगले दस वर्षों तक अपने इसे प्रयोग को जारी रखना चाहते हैं ताकि ठोस निष्कर्ष तक पहुँच सके. अगले वर्ष उन्हें एक बार फिर इस कंद की जरूरत पड़ेगी।
Comments
Post a Comment