Telia Kand in Parad Prayog (Experimentation with Mercury)
हरिद्वार से एक योगी पधारे और उन्होंने तेलिया कंद पर चर्चा के लिए समय लिया। उन्होंने बताया कि वे तेलिया कंद की सहायता से पारा (पारद) के कुछ अनोखे प्रयोग कर रहे हैं और ये प्रयोग अपनी चरम अवस्था में है. इस विषय में मेरे विचार जानने के बाद उन्होंने हस्ति कर्ण पलाश और सफ़ेद पलाश के बारे में भी जानकारी माँगी। उन्होंने बताया कि तेलिया कंद के साथ ये वनस्पतियाँ भी जरूरी हैं मर्करी के उनके प्रयोग के लिए.
Comments
Post a Comment